Image Credit - Instagram
एक अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वहल का कहना है कि उन्हें सोमवार को कतर (Qatar)
Image Credit - Instagram
में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप स्टेडियम में घुसते समय कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया,
Image Credit - Instagram
क्योंकि उन्होंने LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक रेनबो टीशर्ट पहन रखी थी.
Image Credit - Instagram
कतर में समलैंगिक रिश्ते (Same Sex Relations) गैरकानूनी माने जाते हैं.रॉयटर्स के अनुसार,
Image Credit - Instagram
खेल जगत के जाने-माने पत्रकार रहे ग्रांट वहल (Grant Wahl) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि
Image Credit - Instagram
वर्ल्ड कप के सुरक्षा अधिकारियों ने उसे अमेरिका के वेल्स के खिलाफ अहमद बिन अली स्टेडियम
Image Credit - Instagram
में हुए मैच में घुसने नहीं दिया और मुझसे अपनी शर्ट उतारने को कहा.
Image Credit - Instagram
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन भी ले लिया गया.
Image Credit - gettyimages
वहल ने ट्विटर पर लिखा, मैं ठीक हूं, लेकिन इसकी ज़रूरत नहीं थी
Image Credit - gettyimages
सिक्योरिटी कमांडर बाद में उन तक पहुंचा और माफी मांगते हुए, उन्हें स्टेडियम में भीतर जाने दिया.
Image Credit - Instagram
बाद में उन्हें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल नियामक संस्था, फीफा के प्रतिनिधि की तरफ से एक माफीनामा भी मिला
Image Credit - Instagram
इस बीच वर्ल्ड कप में शामिल हो रहे यूरोप के सात देशों की टीम ने सोमवार को
Image Credit - Instagram
अपने कैप्टन्स को वन-लव आर्मबैंड पहनाने की योजना को रहने दिया
Image Credit - Instagram
फीफा ने चेतावनी दी थी कि जो भी खिलाड़ी मल्टीकलर आर्मबैंड पहनेगा उसे येलो कार्ड दिया जाएगा
Image Credit - Instagram
यह मल्टीकलर आर्मबैंड डाइवर्सिटी और इन्क्लूज़न को बढ़ावा देने के लिए था
Image Credit - Instagram