Image Credit - Instagram
ट्वीटर पर फर्जी वेरिफाइड अकाउंट ने ट्वीट किया- अब इंसुलिन फ्री, ब्लू टिक से फार्मा कंपनी को ₹1.20 लाख करोड़ घाटा
Image Credit - Instagram
ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन के कारण अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली (Eli Lilly) को 15 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है
Image Credit - Instagram
दरअसल, ट्विटर पर किसी यूजर ने इस कंपनी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और 8 डॉलर देकर अकाउंट के लिए ब्लू टिक ले लिया
Image Credit - Instagram
इसके बाद गुरुवार को इस अकाउंट से ट्वीट किया गया कि अब इंसुलिन फ्री में मिलेगी
Image Credit - Instagram
Eli Lily and Company नाम का अकाउंट और उस पर ब्लू टिक देखकर लोगों को लगा कि यह कंपनी का असली अकाउंट है
Image Credit - Instagram
इस फेक ट्वीट की वजह से एली लिली एंड कंपनी (LLY) के इन्वेस्टर्स में हड़कंप मच गया और इसके शेयर में भारी गिरावट आ गई
Image Credit - gettyimages
कंपनी का शेयर एक दिन में करीब 4.37% यानी 16.06 डॉलर (1,292.90 रुपए) गिरकर 352.30 डॉलर (28,361.74 रुपए) पर आ गया
Image Credit - Instagram
शेयर गिरने के कारण कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 15 अरब डॉलर यानी 1.20 लाख करोड़ रुपए घट गया है
Image Credit - Instagram
फार्मा कंपनी को जैसे ही इस फेक ट्वीट की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर कर सफाई दी और माफी माँगी
Image Credit - Instagram
कंपनी ने ट्वीट किया, 'हम उन लोगों से माफी चाहते हैं, जिन्हें एक फेक लिली अकाउंट से भ्रामक संदेश दिया गया है'
Image Credit - Instagram
साथ ही अपना ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @लिली पैड भी बताया
Image Credit - Instagram
इन फर्जी अकाउंट्स को बढ़ता देख ट्विटर को मजबूरन 7.99 डॉलर में
Image Credit - Instagram
अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वाली सर्विस को फिलहाल के लिए बंद करना पड़ा है
Image Credit - Instagram