Image Credit - Instagram
एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के बॉडीगार्ड को रोका, लग्जूरियस वॉच के खाली बॉक्स फिर एक्टर को भरनी पड़ी कस्टम ड्यूटी
Image Credit - Instagram
दुबई से वापस लौट चुके शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी घर के लिए निकल गए थे.
Image Credit - Instagram
शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है.
Image Credit - Instagram
कहा जा रहा है कि 12 नवंबर को उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह को एयरपोर्ट ऑफीशियल्स ने चेकिंग प्वॉइंट पर रोका.
Image Credit - Instagram
गेट नंबर 8 पर जब सामान चेक हो रहा था, तब रवि सिंह को रोका गया.
Image Credit - Instagram
उन्हें मुंबई कस्टम्स के एआईयूब ऑफीशियल्स ने रोका था. उनका कहना रहा कि बॉडीगार्ड के पास कई सारे खाली डिब्बे मिले, जिनमें लग्जूरी वॉच रखी जाती है.
Image Credit - gettyimages
दुबई से वापस लौट चुके शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी घर के लिए निकल गए थे.
Image Credit - Instagram
बॉडीगार्ड सामान लेकर घर आ रहे थे, तब गेट नंबर 8 पर उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया.
Image Credit - Instagram
देर रात करीब साढ़े 12 बजे का यह वाकया है. सामान चेकिंग प्वॉइंट पर जो ऑफीशियल्स मौजूद थे,
Image Credit - Instagram
उनका कहना रहा कि बॉडीगार्ड के पास कुछ लग्जूरी वॉचेज के खाली डिब्बे थे.
Image Credit - Instagram
उनके अंदर घड़ी नहीं थी. दो लग्जूरियस घड़ी के केस थे और 4 घड़ी के खाली बॉक्सेस थे.
Image Credit - Instagram
इसके अलावा एक आईवॉच सीरीज 8 का भी खाली डिब्बा था. AIU ऑफीशियल्स ने सभी बॉक्सेस पर पेमेंट ऑफ ड्यूटी लगाई
Image Credit - Instagram
हालांकि, शाहरुख खान को इसके लिए डिटेन नहीं किया गया है.
Image Credit - Instagram
कस्टम्स ने शाहरुख खान से सिर्फ ड्यूटी पे करने के लिए कहा था. उन्होंने हांमी भरी. कस्टम्स को पूरी ड्यूटी पे की और बॉडीगार्ड को छुड़वा लिया.
Image Credit - Instagram
मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड रवि सिंह के साथ एक्टर शाहरुख खान काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
Image Credit - Instagram