Image Credit - gettyimages
अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक प्यारी बच्ची के पेरेंट्स बन चुके हैं.
Image Credit - gettyimages
इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल को जमकर बधाइयां दी जा रही हैं.
Image Credit - gettyimages
आलिया भट्ट ने 6 नवंबर दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर मुंबई के रिलायंस अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया
Image Credit - gettyimages
वहीं, अब इस खुशखबरी को लेकर एक्ट्रेस के पिता और छोटी आलिया के नाना महेश भट्ट भावुक हो गए गए
Image Credit - gettyimages
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैं इस वक्त अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर पा रहा हूं.
Image Credit - gettyimages
ये बच्ची रणबीर और आलिया को एक दूसरे के और करीब लाएगी. मेरे लिए यह बेहद खास मोमेंट था.
Image Credit - gettyimages
अभी कल ही की तो बात थी जब आलिया एक छोटी सी बच्ची थी जो मेरी गोद में रहती थी और देखो आज वो एक बेटी की मां बन गई है'.
Image Credit - gettyimages
महेश भट्ट ने आगे कहा, 'यह आलिया और रणबीर के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए बेहद अमूल्य पल हैं.
Image Credit - gettyimages
जब मुझे मेरी वाइफ सोनी का कॉल आया और उन्होंने कहा कि आलिया ने बेटी को जन्म दिया है
Image Credit - gettyimages
जिस अंदाज में सोनी ने मुझसे यह बात कही थी मैं उसे कभी भी शब्दों में बयान नहीं कर पाउंगा.
Image Credit - gettyimages
ऐसा लग रहा था मानों इमोशन्स का समंदर आ गया हो. छोटी के आने से घर बड़ा हो गया'.
Image Credit - gettyimages
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ बेहद खास अंदाज में अपनी नन्हीं परी के आने की खुशखबरी शेयर की थी.
Image Credit - gettyimages