Image Credit - gettyimages
आजकल चारू असोपा और राजीव सेन का बिगड़ता रिश्ता सुर्खियों में है.
Image Credit - gettyimages
कुछ वक्त पहले ही चारू असोपा ने सोशल मीडिया पर दुनिया के सामने अपना पहलू रखा था
Image Credit - gettyimages
तो अब राजीव सेन अपने यूट्यूब चैनल के जरिये नया वीडियो पोस्ट करके अपनी सफाई पेश की है.
Image Credit - gettyimages
इस वीडियो में राजीव ने उनके रिश्ते का बहुत सारा अनकहा सच बयां किया है.
Image Credit - gettyimages
तो इस तरह सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Image Credit - gettyimages
चारू असोपा और राजीव सेन दोनों ही एक-दूसरे को लेकर कई बातें बोल चुके हैं.
Image Credit - gettyimages
चारू ने राजीव पर मारपीट और उन्हें मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया.
Image Credit - gettyimages
इस पर चारू के आरोपों पर राजीव ने व्लॉग शेयर कर सफाई दी है और अपनी तरफ से पैचअप की कोशिश भी की
Image Credit - gettyimages
वीडियो की शुरूआत करते हुए राजीव कहते हैं कि 'मैं जानता हूं कि सबको इस वीडियो का काफी वक्त से इंतजार था.'
Image Credit - gettyimages
इसके बाद वो चारू असोपा के आरोपों पर आते हैं. राजीव कहते हैं,
Image Credit - gettyimages
'मैं कहूंगा कि चारू ने मीडिया के पास जाकर हमारे पर्सनल मुद्दों पर बात करके गलती की है. मैं मानता हूं कि चारू को बुरा लगा है,
Image Credit - gettyimages
लेकिन वो अपना गुस्सा बाकी कई तरीकों से बाहर निकाल सकती थी. पर उन्हें मीडिया के पास जाकर किसी की इमेज नहीं खराब नहीं करनी चाहिये थी.'
Image Credit - gettyimages
राजीव कहते हैं कि 'शादी से पहले भी मैं कई रिलेशनशिप में था, लेकिन किसी ने भी इस तरह से बात नहीं की.
Image Credit - gettyimages
मैं कभी-कभी सोचता हूं कि क्या मैं इतना बुरा आदमी हूं. आप में से कई लोगों ने मुझे जज भी कर लिया है.'
Image Credit - gettyimages