AIIMS में इलाज के लिए अब ABHA ID से रजिस्ट्रेशन शुरू, पहली जनवरी से कतार लगाने का झंझट ख़त्म  

Image Credit - Instagram

दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज AIIMS में 21 नवंबर से मरीज अपनी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) ID बनवा सकेंगे

Image Credit - Instagram

इस जनवरी से गरीब या वंचित वर्ग के जिन मरीजों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, 

Image Credit - Instagram

उनके लिए एम्स दिल्ली में अलग से काउंटर और केयोस्क की सुविधा दी जाएगी. 

Image Credit - Instagram

इन काउंटर्स से मरीज आसानी से अपनी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) आईडी बनवा सकेंगे

Image Credit - Instagram

फिलहाल न्यू राजकुमारी अमृत कौर (RAK) ओपीडी से 21 नवंबर से पायलट प्रोजेक्ट तौर इसकी शुरुआत की जा रही है

Image Credit - Instagram

इससे मरीजों का बहुत कम समय में ओपीडी में रजिस्ट्रेशन हो जाता है. 

Image Credit - Instagram

इससे मरीजों का बहुत कम समय में ओपीडी में रजिस्ट्रेशन हो जाता है. 

Image Credit - Instagram

साथ ही ये मरीजों की अस्पताल पहुंचते ही कम वक्त में सही जगह पहुंचने में मदद करता है. 

Image Credit - gettyimages

बाद में बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंट‍िकेशन की सुविधा द्वारा आभा आईडी डिटेल आसानी से साझाा करना आसान है.

Image Credit - gettyimages

इन सुविधाओं को देखते हुए ऐसा तय किया गया है कि एम्स में मरीजों को

Image Credit - Instagram

नये ओपीडी रजिस्ट्रेशन और फॉलोअप पेशेंट्स के लिए आभा आईडी का प्रोत्साहित किया जाएगा

Image Credit - Instagram

सभी ओपीडी में स्कैन और कोड शेयरिंग की सुविधा दी जाएगी जिससे तत्काल रजिस्ट्रेशन मिल सके.

Image Credit - Instagram