Image Credit - gettyimages
रवीना टंडन (Raveena Tandon) सन 2000 बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Image Credit - gettyimages
उम्र के पांचवे दशक में भी एक्ट्रेस के चेहरे पर वही नूर बरकरार है
Image Credit - gettyimages
आज भी उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
Image Credit - gettyimages
यहां तक तो ठीक था लेकिन अब रवीना ने अपने एक ऐसे ही फैन को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है.
Image Credit - gettyimages
एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके लिए एक फैन पागलपन की हद तक चला गया था.
Image Credit - gettyimages
एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, 'गोवा का एक फैन था जिसने पागलपन की हर हद पार कर दी थी.
Image Credit - gettyimages
वो खुद को मेरा पति और मेरे बच्चों को अपने बच्चे बताता था. वो अपने मन में यह मान चुका था कि उसकी और मेरी शादी हो चुकी है.
Image Credit - gettyimages
यहां तक तो फिर भी ठीक था लेकिन हद तब पार हुई जब उसने अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर कीं
Image Credit - gettyimages
और सिर्फ शीशियां ही नहीं, अपने खून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भी भेजीं.'
Image Credit - gettyimages
एक्ट्रेस बताती हैं, 'ऐसा ही एक और था. वो तो मेरे घर के बाहर ही बैठा रहता था. फिर एक दिन उसने मेरे पति पर हमला भी करना चाहा'.
Image Credit - gettyimages
उन्होंने आगे कहा 'मेरे पति अनिल थडानी कार में बैठे थे और उनपर किसी ने बड़ा सा पत्थर फेंक दिया. हम बहुत डर गए थे. इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को कॉल किया था.'
Image Credit - gettyimages
रवीना ने आगे कहा, 'मैं इन सब चीजों से बुरी तरह परेशान हो गई थी. लोगों के पागलपन को देखकर मुझे डर लगने लगा था'
Image Credit - gettyimages
बता दें कि दिग्गज अदाकारा ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थाडानी (Anil Thadani) से शादी की थी.
Image Credit - gettyimages
आज दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम रणबीर और राशा हैं.
Image Credit - gettyimages