Image Credit - gettyimages
इस फोन भूत फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं और ये इसी फ्राइडे रिलीज हुई और
Image Credit - gettyimages
अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने महज 1.75-2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
Image Credit - gettyimages
यह फिल्म लगभग 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, जिसे कंजर्वेटिव रिलीज कहा जा सकता है,
Image Credit - gettyimages
लेकिन इस 1400 स्क्रीनों में भी फिल्म के दर्शक लगभग 10-12 प्रतिशत ही थे.
Image Credit - gettyimages
वहीं रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 2.50-3.50 करोड़ का बिजनेस किया.
Image Credit - gettyimages
हालांकि तीसरे दिन यानी की रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला.
Image Credit - gettyimages
वहीं रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा ग्रोथ नजर आया. मिली जानकारी के अनुसार, शुरूआती आंकड़ों की मानें तो
Image Credit - gettyimages
फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 3 से 3.5 करोड़ के बीच का बिजनेस किया.
Image Credit - gettyimages
आने वाले दिनों में फोन भूत की कमाई में मेकर्स इजाफा देखने की उम्मीद कर रहे हैं.
Image Credit - gettyimages
फिल्म फोन भूत से कैटरीना कैफ ने काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है,
Image Credit - gettyimages
जबकि शादी के बाद भी उनकी यह पहली फिल्म है. ऐसे में उनके फैन्स को फिल्म से उम्मीदें तो बहुत थीं,
Image Credit - gettyimages
लेकिन हॉरर कॉमेडी को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
Image Credit - gettyimages
फिल्म की कहानी दो दोस्तों मेजर (Siddhant Chaturvedi) और गुल्लू (Ishaan Khattar) पर बेस्ड है.
Image Credit - gettyimages
दोनों को बचपन से ही भूतों में बहुत इंटरेस्ट होता है. यहां तक कि वे अपने घर का इंटीरियर भी भूत थीम पर करवाते हैं.
Image Credit - gettyimages
एक दिन दोनों की मुलाकात एक भूतिनी यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से होती है.
Image Credit - gettyimages
फिल्म में कैटरीना रागिनी के रोल में हैं. रागिनी मेजर और गुल्लू को एक आईडिया देती है,
Image Credit - gettyimages
जिसके बाद तीनों मिलकर फोन भूत नाम से एक हेल्पलाइन शुरू करते हैं. फिल्म में ट्विस्ट तब आता है, जब रागिनी के आने का खुलासा होता है.
Image Credit - gettyimages