हेराफेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन : स्क्रिप्‍ट नहीं बल्कि फीस की वजह से छोड़ी फिल्म

Image Credit - Instagram

फिल्‍म हेरा फेरी 3 बनने से पहले ही इन दिनों अच्छी खासी सुर्खियां बटोर रही है

Image Credit - Instagram

पहले ये कहा जा रहा था कि अक्षय ने स्क्रिप्‍ट की वजह से फिल्म को छोड़ा है लेकिन ट्रेड पंडितों का कुछ और ही कहना है

Image Credit - Instagram

उनका कहना है कि अक्षय फिल्म से इसलिए अलग हुए क्‍योंकि मेकर्स उन्‍हें उनकी मुंह मांगी फीस नहीं दे पा रहे थे

Image Credit - Instagram

कई ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि कोविड के बाद बॉलीवुड हालात बहुत बदले हुए हैं

Image Credit - Instagram

प्रोड्युसर्स अब स्टार्स को मोटी फीस देकर बड़े बजट की फिल्‍में बनाने से पहले सौ बार सोच रहें हैं, 

Image Credit - Instagram

क्‍योंकि बॉक्‍स ऑफिस पर उनकी फिल्‍मों का कलेक्शन अब अच्छा नहीं है

Image Credit - gettyimages

अक्षय कुमार के बारे में बरसों से ये बात साफ है कि वो हर फिल्‍म के लिए 80 करोड़ की फीस लेते हैं

Image Credit - Instagram

चूंकि कोविड के पहले प्रॉफिट हो जाती थी लेकिन अब समय बदल गया है

Image Credit - Instagram

अक्षय की पिछली कुछ फिल्‍मों ने काफी फीका प्रदर्शन किया है लिहाजा मेकर्स मौजूदा हालात में उनकी फीस में तब्‍दीली चाहते हैं

Image Credit - Instagram

अक्षय अपने अनुभव, कद और ब्रैंड के तहत उसमें बदलाव नहीं कर रहे। नतीजतन हेरा फेरी 3 जैसे हालात बन रहें हैं

Image Credit - Instagram

कार्तिक की मौजूदा फीस 35 से 40 करोड़ की रेंज में हैं। उनकी रिसेंट फिल्म भूल भुलैया 2 ने 260 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस किया

Image Credit - Instagram

उनके सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं। ऐसे में मेकर्स उन पर दांव लगा रहें हैं

Image Credit - Instagram