Image Credit - gettyimages
कंगना रनौत बीते दिन मुंबई में सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म उंचाई (Uunchai) की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची.
Image Credit - gettyimages
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.
Image Credit - gettyimages
इस स्क्रीनिंग में कई हस्तियां शामिल हुईं पर बिग बी इस इवेंट में मौजूद नहीं थे.
Image Credit - gettyimages
हालांकि उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
Image Credit - gettyimages
जैसे ही इस इवेंट की फोटो और वीडियो सामने आई हैं, जया बच्चन और कंगना के एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
Image Credit - gettyimages
इस वीडियो को देखने के बाद लोग जया बच्चन को फिर से खरी खोटी सुना रहे हैं.
Image Credit - gettyimages
दरअसल हाल ही में अनुपम खेर ने ही इस फिल्म 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी.
Image Credit - gettyimages
राजश्री प्रोडक्शन (Rajshree Production) के बैनर तले बनी इस फिल्म में कई बड़े सेलेब्स नजर आए.
Image Credit - gettyimages
इस इवेंट में जब जया बच्चन ने एंट्री की तो पास खड़ी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें हाय किया पर जया ने उन्हें सरेआम इग्नोर कर दिया.
Image Credit - gettyimages
ये सब कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा.
Image Credit - gettyimages
फिर क्या था, ये वीडियो देख फैंस जया पर भड़क गए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे.
Image Credit - gettyimages
वहीं अभिषेक ने कंगना का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे बातचीत की पर उनकी मां जया ने एक्ट्रेस को नजरअंदाज कर दिया.
Image Credit - gettyimages
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जया अनुपम के साथ बातचीत करने लग जाती हैं और वो भाग्यश्री और बोमन को भी बधाई देती हैं.
Image Credit - gettyimages
इस इवेंट में सलमान खान, शहनाज गिल, काजोल, रानी मुखर्जी, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और निर्माता भूषण कुमार सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
Image Credit - gettyimages
वहीं फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली. इस फिल्म से सात साल बाद एक निर्देशक के रूप में सूरज बड़जात्या की वापसी हो रही है.
Image Credit - gettyimages