Image Credit - gettyimages
इंडियन आइडल 13 की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट बिदिपता की उनके शार्प फीचर्स, मिलियन डॉलर स्माइल की हर जगह तारीफ हो रही है
Image Credit - gettyimages
उनकी खूबसूरती का तो ये आलम है कि उन्हें दिग्गज फिल्म मेकर से ढेरों एक्टिंग ऑफर्स मिल गए हैं और वो शो जीतने से पहले स्टार बन गयी
Image Credit - gettyimages
शो में आता हर मेहमान उनकी खूबसूरती का बखान करता है. खूबसूरती के मामले में बिदिपता चक्रवर्ती बॉलीवुड हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.
Image Credit - gettyimages
जब भी कोई फिल्ममेकर रियलिटी शो में आता है वो बिदिपता के लुक्स की की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता.
Image Credit - gettyimages
पहले सुभाष घई ने उनसे फिल्मों में काम काम करने पर सवाल किया था.
Image Credit - gettyimages
अब हालिया एपिसोड में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बिदिपता को फिल्मों में मौका देने की बात कही.
Image Credit - gettyimages
जैसी सीदी सीधी और मासूम बिदिपता दिखती हैं, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि बिदिपता में राजश्री हीरोइन बनने की सारे गुण हैं.
Image Credit - gettyimages
कंटेस्टेंट को जिस तरह बैक टू बैक एक्टिंग के ऑफर्स मिल रहे हैं, इसे देख फैंस का मानना है कि बिदिपता को इसके बारे में सोचना चाहिए.
Image Credit - gettyimages
बिदिपता कई सिंगिंग रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं. वे म्यूजिक की पाठशाला, सारेगामापा लिटिल चैम्प्स, सारेगामापा 2021 की कंटेस्टेंट थीं.
Image Credit - gettyimages
वे कोलकाता से है. बचपन से बिदिपता का सिंगिग की तरफ झुकाव रहा था.
Image Credit - gettyimages
बिदिपता जी बांग्ला के सिंगिंग शो सारेगामापा 2021 की फर्स्ट रनरअप बनने के बाद लाइमलाइट में आईं.
Image Credit - gettyimages
24 साल की बिदिपता कम उम्र में पॉपुलर हो गई हैं. उनके पेरेंट्स को उनपर गर्व है.
Image Credit - gettyimages