Image Credit - gettyimages
अभी अभी Hostel Daze सीरीज का टीज़र रिलीज़ किया गया उसमें राजू श्रीवास्तव को परदे पर देख कर उनके फैंस का ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
Image Credit - gettyimages
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन की खबर उनके
Image Credit - gettyimages
परिवार और फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा सदमा लेकर आई थी.
Image Credit - gettyimages
उनके फैंस तो ये मानते हैं कि राजू श्रीवास्तव एक्टिंग और कॉमेडी की अभी बहुत लम्बी पारी खेल सकते थे।
Image Credit - gettyimages
कई लोग तो आज भी उनके चले जाने पर यकीन नहीं कर पाए हैं क्यंकि हर दिन वो किसी न किसी वीडियोज या शो में दिख जाते हैं.
Image Credit - gettyimages
वहीं, हाल ही में राजू के फैंस को एक इमोशनल सरप्राइज मिला है. वो पॉपुलर वेब सीरीज 'हॉस्टल डेज' (Hostel Daze) में आखिरी बार पर्दे पर दिखाई दिए हैं.
Image Credit - gettyimages
इस टीजर के रिलीज होते ही राजू श्रीवास्तव की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
Image Credit - gettyimages
दरअसल, हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेडेट सीरीज 'हॉस्टल डेज' का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
Image Credit - gettyimages
ये सीरीज का तीसरा सीजन है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
Image Credit - gettyimages
इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल कुछ लड़के पहले साल में दोस्त बनते हैं
Image Credit - gettyimages
और गिरते संभलते उनकी जिंदगी का सफर तीसरे साल तक पहुंच जाता है.
Image Credit - gettyimages
इस वेब सीरीज के पिछले दो सीजन कॉलेज लाइफ के पहले और दूसरे साल पर आधारित थे.
Image Credit - gettyimages