Have Lovely Day
Have a beautiful day.
Enjoy every moment.
Start your morning with a smile.
Let’s make today beautiful.
Have A Beautiful And Productive Day
जब आप खुद को तराशते है,
तब दुनिया आपको तलाशती है ।।
अक्सर लोग महान बनने के चक्कर में
शायद इंसान बनना ही भूल जाते हैं ।।
सिर्फ़ मुस्कुरा दीजिए और
कह दीजिए "मैं ठीक हूं" ,
क्योंकि कोई हकीक़त में
परवाह नहीं करता …. !!!
कपड़े और चेहरे अक्सर
झूठ बोला करते हैं…
इंसान की असलियत तो
वक्त बतता है
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।
अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए
और अच्छा कीजिए
क्योंकि सब आपके पास
लौटकर आता है।
जरुरी नहीं कि
जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले,
पहले मौके को हाथ से ना जाने दे
हो सकता है हर दिन अच्छा न हो
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ
अच्छा जरूर होता है
चाहे जिधर से गुजरिए,
मीठी सी हलचल मचा दीजिए
उम्र का हर एक दौर मजेदार है
अपनी उम्र का मजा लीजिए