Image Credit - Instagram
नवंबर 2016 में अचानक पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
Image Credit - Instagram
इस वीडियो में एक्ट्रेस रिदा के प्राइवेट मोमेंट्स कैप्चर थे. सबसे ज्यादा आश्चर्य करने वाली बात तो ये है कि
Image Credit - Instagram
इस वीडियो को लीक करने वाला भी कोई और नहीं उनका उस वक्त का मंगेतर था. रिदा की मंगनी तो टूटी ही,
Image Credit - Instagram
साथ ही इस वीडियो ने एक्ट्रेस रिदा की इमेज को भारी नुकसान पहुंचाया
Image Credit - Instagram
रिदा को काम तक मिलना बंद हो गया था. लेकिन उन्होंने इस बारे में मीडिया में कभी कोई बयान नहीं दिया.
Image Credit - Instagram
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस रिदा ने नादिर अली से पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान किया
Image Credit - gettyimages
एक्ट्रेस ने कहा- खैर, मेरे भरोसे के साथ भी खेला गया. मैंने अपने पेरेंट्स को उससे शादी करने के लिए मनाया था
Image Credit - Instagram
मेरा माइंडसेट ऐसा है कि मैं एक ही शख्स के साथ रहना चाहती हूं.
Image Credit - Instagram
जिससे प्यार करूं उसी से शादी. वो इतना अमीर नहीं था, उसने मुझे प्रपोज किया और मैं मान गई.
Image Credit - Instagram
हमारी सगाई के तीन महीने बाद उसने हमारी पिक्चर्स को ऑनलाइन लीक कर दिया. तब मैं यूएस में थी
Image Credit - Instagram
लोगों ने मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की गुजारिश की लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि ये उसकी करनी थी
Image Credit - Instagram
इसी के साथ मुझे जीना है, और कब्र में भी इसे ही साथ लेकर जाना है
Image Credit - Instagram
रिदा ने बताया कि कैसे इस घटना के बाद वो टूट गई थीं.
Image Credit - Instagram
उनके लिए परिवार और अपने करीबियों का सामना करना भी मुश्किल हो गया था
Image Credit - Instagram