Image Credit - gettyimages
एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ भी एकदम फ़िल्मी और ट्रैजिक रही है.
Image Credit - gettyimages
उनकी शादी दो बार टूटी और दोनों ही बार उन्होंने तलाक का उन्होंने दर्द झेला है.
Image Credit - gettyimages
निजी जिंदगी में इतना सब कुछ झेल रही रहीं चाहत खन्ना दो बेटियों की सिंगल मदर हैं.
Image Credit - gettyimages
एक इंटरव्यू में अपने तलाक पर बात करते हुए चाहत ने बताया कि उन्हें दूसरे तलाक ने सबसे ज्यादा दर्द दिया
Image Credit - gettyimages
चाहत खन्ना ने बताया कि उन्हें लगता है पहली शादी का उनका फैसला जल्दबाजी का था.
Image Credit - gettyimages
चाहत के अनुसार ज्यादातर जल्दबाजी के फैसले गलत ही होते हैं.
Image Credit - gettyimages
जब चाहत खन्ना 20 साल की थीं तब उनका पहला तलाक हुआ था.
Image Credit - gettyimages
मां का ही साथ था जिसकी वजह से चाहत खन्ना तलाक के दर्द को झेल सकीं. उनकी मां पिलर की तरह उनके साथ रहीं.
Image Credit - gettyimages
चाहत खन्ना ने बताया कि दूसरी बार तलाक के बाद लोगों ने उन्हें काफी जज किया था.
Image Credit - gettyimages
लोग शादी टूटने को लेकर लिबरल नहीं थे. शादी टूटने के बाद वो अपने करियर की तरफ वापस लौटीं.
Image Credit - gettyimages
उन्होंने बताया जब भी पर्सनल लाइफ में परेशानी आई है करियर ने उन्हें मूव ऑन करने में मदद की.
Image Credit - gettyimages
''मेरे बच्चे भी हैं. दूसरी बार तलाक ने मुझे तोड़ दिया था. क्योंकि आप रिश्ते को फिर से टूटते नहीं देखना चाहते.''
Image Credit - gettyimages
चाहत की पहली शादी दिसबंर 2006 में हुई थी. कुछ ही महीनों बाद उनका तलाक हो गया था.
Image Credit - gettyimages
चाहत ने पहले पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे. चाहत की दूसरी शादी 2013 में हुई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं.
Image Credit - gettyimages
चाहत ने पहले पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे. चाहत की दूसरी शादी 2013 में हुई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं.
Image Credit - gettyimages