Image Credit - gettyimages
पवन सिंह से तलाक के बाद गुजारा-भत्ता मांगने पर ज्योति को पवन सिंह के फैंस द्वारा जमकर ट्रोल किया गया.
Image Credit - gettyimages
कुछ फैंस ने उनका मजाक उड़ाया तो कुछ ने उनको धमकी भी दी और ये भी कहा गया कि वो एक्टर के फेमस होने का फायदा उठा रही हैं.
Image Credit - gettyimages
लेकिन इस बार ज्योति के इरादे मजबूत मालूम पड़ते हैं वो सारे सबूतों के साथ पवन सिंह और उनके फैंस के साथ दो दो हाथ करने को तैयार हैं।
Image Credit - gettyimages
तभी तो वो पवन की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का उन पर कोई असर नहीं पड़ा. क्टर पवन सिंह फैंस के चहेते हैं.
Image Credit - gettyimages
हालाँकि एक्टर पवन अपनी फिल्मों और गानों को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं पर इस विवाद से आजकल उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में में आ गई है.
Image Credit - gettyimages
ज्योति ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की और कैप्शन दिया- मुझसे ईमानदारी की बात मत करें, मैं अब भी यही हूं.
Image Credit - gettyimages
अपने अंदर सीक्रेट लिए हुए उन लोगों की, जो मेरे नाम पर कीचड़ उछाल रहे हैं. ज्योति ने इशारों-इशारों में पवन की तरफ उंगली उठाई.
Image Credit - gettyimages
फोटोज में ज्योति पूर तरह से सुहागन वाला श्रंगार किए हुए है. उन्होंने मांग में पवन के नाम का सिंदूर भी लगाया हुआ है.
Image Credit - gettyimages
पीच रंग के आउटफिट में ज्योति बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ज्योति के साफ तौर से कटाक्ष करने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
Image Credit - gettyimages
ज्योति ने पवन सिंह और उनकी फैमिली के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे.
Image Credit - gettyimages
ज्योति के मुताबिक पवन और उनकी फैमिली ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था.
Image Credit - gettyimages
ज्योति की सास औऱ ननद उन्हें अपने बराबर का सम्मान नहीं देती थीं. वहीं पवन पर शराब पीकर गाली-गलौत करने का आरोप लगाया.
Image Credit - gettyimages