Image Credit - gettyimages
कनिष्का ने न्यूयॉर्क के एक पार्क में चिल करते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए. स्किनी टॉप में कनिष्का का टमी थोड़ा फैट नजर आ रहा है.
Image Credit - gettyimages
सोशल मीडिया पर लोग उनके टमी फैट को बेबी बंप न समझें, इसलिए कनिष्का ने खुद ही सफाई दे डाली है.
Image Credit - gettyimages
और उन्होंने अपनी प्यारी पिक के साथ पोस्ट कर बताया कि वे सेल्फ मैरिड हैं लेकिन सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं.
Image Credit - gettyimages
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का ने सोशल बैरियर्स को तोड़ते हुए किसी पुरुष से नहीं बल्कि खुद से शादी कर चौंकाया था.
Image Credit - gettyimages
कनिष्का की मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने फोटो वायरल हुई थी.
Image Credit - gettyimages
खुद से शादी करने वाली कनिष्का सोनी लाइफ को बिनी किसी की रोक टोक के एंजॉय कर रही हैं। वे अब इंडिया में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में रहती हैं.
Image Credit - gettyimages
कनिष्का सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ा हर अपडेट देती हैं.
Image Credit - gettyimages
इसलिए ही कनिष्का सोनी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में खुद से जुड़ी इस बड़ी बात को क्लियर किया है.
Image Credit - gettyimages
कि उनकी न्यूयॉर्क सिटी के एक पार्क में चिल करते हुए फोटोज में उनके टमी फैट को बेबी बंप न समझें।
Image Credit - gettyimages
उन्होंने पोस्ट कर बताया कि वे सेल्फ मैरिड हैं लेकिन सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं.
Image Credit - gettyimages
कनिष्का लिखती हैं- मैं सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं, जैसे मैं सेल्फ मैरिड हूं।
Image Credit - gettyimages
ये बस लजीज पिज्जा, बर्गर का असर है. इन सभी चीजों को खाने से मेरा वजन बढ़ गया है. लेकिन मैं इसे पसंद कर रही हूं.
Image Credit - gettyimages
कनिष्का की इन फोटोज से नजर आता है कि वे कितनी खुश हैं. न्यूयॉर्क में कनिष्का को काफी मजा आ रहा है.
Image Credit - gettyimages