बारिश के मौसम के लिए शायरी इमेज के साथ
>>>
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी
आती है बारिश के हर कतरे से
याद तुम्हारी आती है
GOOD MORNING
छोटी ही सही पर ऐसी मुलाकात हो, हम, तुम, चाय और हल्की बरसात हो..!!
GOOD MORNING
इस बार बरस जाये ईमान की बारिश
लोगों के जमीर पर धूल बहुत है
GOOD MORNING
बारिश से कहो मेरा महबूब ले आये
यूँ अकेले भीगना अच्छा नहीं लगता
GOOD MORNING
बरस रही है बारिश बाहर
और वो भीग रही है मेरे दिल में
GOOD MORNING
बस एक तेरे संग भीगे हम
मुझे उस बारिश की तलाश है
GOOD MORNING
उसे बारिश में भीगना अच्छा लगता है
और मुझे बारिश में भीगती हुई वो
GOOD MORNING
काश तुम मुझसे मिलने आते
और मुझमे ही रह जाते
GOOD MORNING
एक खत लिखा था बादलों को
भीगा भीगा सा जवाब आया अभी
GOOD MORNING
भीगेंगे जो किसी रोज हम मुहब्बत की बरसात में फिर कमजोर से
इस दिल को इश्क का बुखार पक्का
GOOD MORNING
बरसाती बारिश की बूंदों में खोया
पुराना प्यार ले आये, ये मौसम भी
सर्द है कोई अदरक वाली चाय ले आये
GOOD MORNING
सारे इत्र की खुशबू आज मंद पद गयी
मिटटी में बारिश की बूंदे जो चंद पद गयी
GOOD MORNING
उसने कहा बादलों में संदेशा
भेज रहा हूँ तुम बारिश में
भीग कर पढ़ लेना
GOOD MORNING
ज़रा ठहरो के बारिश है यह थम जाए
तो फिर जाना किसी का तुझ को
छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता
GOOD MORNING
ये हवाएं , ये बादल, ये बारिश,
ये मौसम भगवान ने भी
क्या सजा दी मुहब्बत की
GOOD MORNING
बता किस कोने में सुखाऊँ तेरी यादें,
बारिश भीतर भी है और बाहर भी है
GOOD MORNING
मुस्कुरा दिया कर बेमतलब ही सही ,
बारिश अच्छी लगती है बेमौसम ही सही
GOOD MORNING
भीगतें है जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश
तेरे ख्यालों जैसी…..!!
GOOD MORNING
बारिश की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर… आज फिर भीग बैठे
तुम्हें पाने की चाहत में…
GOOD MORNING
बारिश के मौसम के लिए शायरी इमेज के साथ