होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने,
हुआ अहसास कुछ इस तरह कि,
जैसे रूह में रूह बस गयी हो
हर सुबह हमारी प्यारी होती है,
क्योंकि शुरू सिर्फ साथ तुम्हारे होती है,
अच्छा लगता है जब नजदीक होते हैं हम
और लड़ाई लबों की हमारी होती है
सुनो जान एक Kiss
उधार देदो
तुम्हारी कसम ब्याज
समेत वापस दे दूंगा
तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ कि
एक पानी ही जरुरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए
Life is short.
Forget Quickly.
Kiss slowly.
एक बार उलझना है तुझसे
बहुत कुछ सुलझाने के लिए
ख़यालों का कोहरा और यादों की धुंध
चाय की चुस्की और थोड़े थोड़े तुम
मोहब्बत सिर्फ लफ्जों से बयां नहीं होती
अदाओं मेें भी कुछ राज छुपे होते है
सुनो तुम अपना
ख्याल रखा करो
क्योंकि हमारी लाइफ में
तुम्हारे जैसा कोई नहीं
A Coffee and You
This is the best way to start a day.
हसरत.. पूरी ना हों… तो ना सही…
ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं….!!
I want to push me up against the wall
and kiss me like
he can't live without me
जिंदगी तू सच में बहुत
खूबसूरत है
फिर भी तू उसके बिना
अच्छी नहीं लगती
Kissing burns 6.4 calories per minutes
Wanna workout