Twitter के नए सीईओ Elon Musk अब ट्विटर की कमाई बढ़ाने के लिये अब कई सारे काम कर रहे हैं जिसमें लेटेस्ट है यूजरनेम की नीलामी करना इससे यूजर बोली लगा कर अपने पसंद का यूजरनेम खरीद सकेंगे। आइये नीचे पूरा प्लान डिटेल से जानिये
हुआ ये कि शायद Elon Musk ने ट्विटर को जितना फायदेमंद समझा था उतना फायदेमंद ये हुआ नहीं और अब ट्विटर उनके गले की हड्डी बन गया है। इसमें राजस्व बढ़ाने के लिए मस्क समय समय पर अलग अलग काम करते नजर आते हैं। कभी अपने 2000 से ज्यादा अपने कर्मचारियों की छटनी कर देते हैं। कभी ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर तक वसूलेंगे तो कभी इनएक्टिव यूजरनेम को नीलामी के जरिये बेचने लगते हैं। कई विज्ञापनदाताओं ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है, क्योंकि कंपनी इंटरनल रेवेन्यू प्रोजेक्शन को कम करती है।
हाल ही में मस्क ने पोस्ट किया, “ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब (150 करोड़) अकाउंट्स के नेम स्पेस को डिलीट करना शुरू कर देगा।” उन्होंने कहा कि ये “स्पष्ट रूप से ऐसे अकाउंट का डिलीशन है, जिसमें कोई ट्वीट नहीं है और जिनमें सालों तक कोई लॉग इन नहीं है”।
तो अब 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद, मस्क ने पोस्ट किया कि वह डिजायर्ड यूजरनेम वाले अकाउंट्स को मुक्त करने में रुचि रखते हैं। सामान्य बिजनेसमैन की तरह मस्क भी अधिग्रहण के बाद अपने बिज़नेस को फायदे में देखना चाहते हैं पर उन्हें ट्विटर से ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं नजर आ रही है। इसलिए अब उन्होंने 1.5 अरब (150 करोड़) यूजरनेम जिनका उनके यूजर खुद भी इस्तेमाल भी नहीं कर रहे थे को नीलामी के जरिये बेचने का फैसला किया है।
भले ही लोगों को मस्क का यह प्लान उचित न लगे पर वो अपनी स्थान पर एकदम ठीक हैं इनएक्टिव यूजरनेम जो कि करोडो की संख्या में सर्वर में स्पेस घेरते हैं उनका अगर उनके यूजर खुद ही इस्तेमाल नहीं कर रहे तो उनको नीलामी से बेच देने से एक्स्ट्रा रेवेन्यू ही आएगा जो उनके और उनकी माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर दोनों के लिए अच्छा रहेगा।
इन्हे भी देखें – जलकुंभी से दूषित पानी को करीब 70% तक शुद्ध किया जा सकेगा, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ने विकसित की तकनीक, पहले से बहुत कम लागत
इन्हे भी देखें – एलआईसी की इस LIC New Jeevan Shanti स्कीम में लगायें बस इतने रूपये और हर महीने मिलेंगे 11 हजार से ज्यादा की रकम
इन्हे भी देखें – सावधान रहे ये मिमिकरी करने वाला AI टूल बस 3 सेकंड में कॉपी कर लेता है किसी की भी आवाज, ऑनलाइन स्कैम बढ़ने का खतरा
इन्हे भी देखें – कहीं हो न जाये आपका भी ट्रांजैक्शन Block इसलिए आज ही जाने Google Pay, PhonePay और Paytm की डेली लिमिट
इन्हे भी देखें – बाप रे! बीड़ी-सिगरेट के खोखे का हर महीने किराया 3.25 लाख रुपये, ये वैल्यू है Commercial Property की इस लोकेशन पर
इन्हे भी देखें – Auto Sweep Facility : बस करना होगा इतना सा काम और मिलेगा सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा FD जितना ब्याज
इन्हे भी देखें – Basmati Rice : अब कोई दुकानदार नकली बासमती से बेवकूफ नहीं बना पायेगा, FSSAI ने पहली बार बताई असली बासमती चावल की पहचान