Pension in NPS Account: आजकल सरकारी और प्राइवेट संस्थान दोनों में ही कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्हें बस इस बात की चिंता रहती है कि उनके रिटायर होने के बाद उनका गुजर बसर कैसे चलेगा। इसलिए वो हमेशा ऐसी योजना की तलाश में रहते हैं जिसमें वो अभी छोटी छोटी बचतों से निवेश करें और बाद में उससे ही पेंशन जैसी राशि हर महीने प्राप्त करें।
इसलिए आज हम आपके सामने ऐसी ही एक स्कीम ले कर आये हैं जिसमें आप अगर हर रोज के हिसाब से अगर आप 200 रुपये जमा करते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको 50,000 रुपये पेंशन रूप में मिलेंगे. जी हाँ ये कोई फर्जी स्कीम नहीं है बल्कि सरकार ने एनपीएस जिसका पूरा नाम नेशनल पेंशन स्कीम है और यह एक सरकारी स्कीम तैयार की है जिसमें निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
NPS Scheme India: अभी तो बहुत सारी सरकारी नौकरी में भी पेंशन को ख़त्म कर दिया गया है ऐसे में सभी कर्मचारियों को अपने भविष्य या विशेष रूप से कहें तो बुढ़ापे की चिंता सताती है जिसके लिए वो सभी ऐसी स्कीम खोजते रहते हैं जिससे उन्हें रिटायर होने के बाद भी हर महीने कुछ पैसे मिलते रहे और वे आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन जी सकें।
तो हम आपके पास ऐसी एक स्कीम लाये हैं जिसमें आप जितनी जल्दी से निवेश करना शुरू करंगे उतने ही फायदे में रहेंगे और आपको अपने रिटायरमेंट के बाद उल्टी अच्छी मासिक पेंशन मिलेगी। तो आज से ही निवेश करना शुरू कर दें. सरकारी स्कीम में निवेश करना बहुत आसान होता है और यह बेहद सुरक्षित भी होता है. ऐसी ही एक स्कीम के बारे में यहां बताया जा रहा है जिसमें रोज 200 रुपये अगर आप इन्वेस्ट करते हैं. योजना की अवधि पूरी होने के बाद आप को हर महीने 50 हजार रुपये मिलेंगे.
ये सरकारी स्कीम है बड़े फायदे की
नौकरी पेशा और असंगठित लोगों के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है जिसमें लॉन्ग टर्म निवेश करने के बाद आपको एक बढ़िया रिटर्न प्राप्त होता है. राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) नाम की सरकार के एक स्कीम है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं.
इस राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम में long-term के लिए पैसा जमा करना होता है. इस सरकारी स्कीम में आप अगर 200 रुपये रोज के हिसाब से हर महीने 6000 रुपये डालते हैं
तो आपके 60 साल के होने पर आपको 50,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होते हैं. इस स्कीम के तहत एनपीएस टियर 1 और एनपीएस टियर 2 ये दो तरह के अकाउंट होते हैं जिन लोगों का पीएफ जमा नहीं होता है वो टियर 1 अकाउंट 500 रुपये जमा करके खुलवा सकते हैं।
इस तरह आपको मिलेगी 50,000 रुपये मासिक पेंशन
मान लीजिये कि अगर आपकी उम्र 24 साल है तब आपको यह स्कीम सबसे ज्यादा फायदा देगी. अगर 24 साल की उम्र में आप NPS अकाउंट खुलवाते हैं और हर महीने 6000 रुपये इसमें निवेश करना होता है. 60 साल की उम्र होने तक आपको इसमें पैसे जमा करने होंगे।
यानी कि करीब 36 साल इसमें पैसे जमा करते रहना है. इसके बाद यह राशि 2,55,2000 रुपये हो जाती है। अब अगर आपकी जमा राशि पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए तो इसकी कुल कॉर्पस वैल्यू 2,54,50,906 रुपये हो जाती है.
इसका मतलब आपकी मैच्योरिटी इनकम के 40 फीसदी से एनपीएस एन्यूटी खरीदता है तब आपके खाते में 1,01,80,362 रुपये जमा होंगे. इस पर अगर 10 फीसदी का रिटर्न मान लिया जाए
तो जब आप 60 साल के होंगे तब आपके खाते में कुल जमा राशि करीब 1,52,70,000 हो जाएगी. जब आप के 36 साल पूरे हो जाएंगे तब एनपीएस आपको 50,000 रुपये महीना पेंशन रूप में देगी.
इन्हे भी देखें – जलकुंभी से दूषित पानी को करीब 70% तक शुद्ध किया जा सकेगा, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ने विकसित की तकनीक, पहले से बहुत कम लागत
इन्हे भी देखें – एलआईसी की इस LIC New Jeevan Shanti स्कीम में लगायें बस इतने रूपये और हर महीने मिलेंगे 11 हजार से ज्यादा की रकम
इन्हे भी देखें – सावधान रहे ये मिमिकरी करने वाला AI टूल बस 3 सेकंड में कॉपी कर लेता है किसी की भी आवाज, ऑनलाइन स्कैम बढ़ने का खतरा
इन्हे भी देखें – कहीं हो न जाये आपका भी ट्रांजैक्शन Block इसलिए आज ही जाने Google Pay, PhonePay और Paytm की डेली लिमिट
इन्हे भी देखें – बाप रे! बीड़ी-सिगरेट के खोखे का हर महीने किराया 3.25 लाख रुपये, ये वैल्यू है Commercial Property की इस लोकेशन पर
इन्हे भी देखें – Auto Sweep Facility : बस करना होगा इतना सा काम और मिलेगा सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा FD जितना ब्याज
इन्हे भी देखें – Basmati Rice : अब कोई दुकानदार नकली बासमती से बेवकूफ नहीं बना पायेगा, FSSAI ने पहली बार बताई असली बासमती चावल की पहचान