आपके पुराने कपड़ों की क्या कीमत हो सकती है शायद आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। अगर आप कोई फेमस पर्सनालिटी हैं या आपके कपड़ो में कोई विशेषता है जैसे सबसे पुराने या अपनी तरह के अनोखे तो उनकी कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में हो सकती है।
अमेरिका में हाल ही में हुई एक नीलामी में दुनिया की सबसे पुरानी जींस बहुत बेशकीमती मानी गई है और वो नीलामी के दौरान उसे एक-दो लाख नहीं बल्कि 94 लाख रुपए में बिकी।
इसी तरह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और फुटबॉलर मेराडोना की टी-शर्ट और जैकेट भी लाखों रुपए में नीलाम हो चुकी है।
इस नीलामी में एक जींस जिसके बारे में कहा गया कि वो 165 साल पहले यानी 1857 के तूफान में डूबे एक जहाज के ट्रंक में मिली थी, उसे अमेरिका में ‘दुनिया की सबसे पुरानी जींस’ के तौर पर पेश किया गया। यही जींस की नीलामी में 94.2 लाख रुपए में बिकी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी 5 बटन वाली व्हाइट जींस
5 बटन वाली सफेद रंग की जीन्स जिसकी तस्वीर को ‘माइनर्स जींस’ के नाम सोशल मीडिया शेयर किया गया और वो वायरल हो गई है, और इसका संबंध जर्मन-अमेरिकी कारोबारी लेवी स्ट्रॉस से माना जा रहा है।
वैसे तो लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी की पहली जींस 1873 में बनी थी। पर यह जींस उससे भी 16 साल पुरानी है। इसका मतलब है नीलाम हुई यह जींस 12 सितंबर 1857 से पहले बनी थी। यह जींस उस जहाज के मलबे से मिली है जो तूफान में 12 सितंबर 1857 को डूब गया था।
खास बात यह है कि अब तक इससे पुरानी जींस होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। अभी कुछ महीने पहले ही एक जोड़ी लेवी (Levi’s) की जींस 62 लाख रुपए में नीलामी में बिकी थी। लेकिन वह जींस भी 1880 के दशक की मानी गई जो अमेरिका की निर्जन खदान से मिली थी।
वोलोदिमीर जेलेंस्की की टी-शर्ट और जैकेट बिकी 85 लाख में
भले ही रूस से जारी जंग के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रयास तेज कर दिए थे। पर जब पैसे जुटाने के लिए जेलेंस्की ब्रिटेन में अपनी खाकी शर्ट और जैकेट को नीलाम किया तो उन्हें मिले 85 लाख रुपए। यह नीलामी इस साल मई में लंदन स्थित यूक्रेन एंबेसी में हुई थी।

मेराडोना की ‘हैंड ऑफ गॉड’ वाली जर्सी करीब 68 करोड़ में बिकी
जी हाँ 68 करोड़ ! फुटबॉल दिग्गज डिएगो मेराडोना ने जिस जर्सी को पहनकर 36 साल पहले 22 जून 1986 को फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की तरफ से ऐतिहासिक और विवादित ‘हैंड ऑफ गॉड गोल’ गोल किया था, उस फुटबॉल शर्ट को लंदन में 67.86 करोड़ रुपए (7.21 मिलियन पाउंड) में नीलाम किया गया।
इस तरह इस जर्सी ने नीलामी का नया रिकॉर्ड बनाया। यह किसी मैच में खिलाड़ी द्वारा पहनी गई जर्सी की सबसे ज्यादा कीमत थी।
इससे पहले साल 2019 में बेबे रूथ के यांकीज रोड की जर्सी 43 करोड़ रुपए में बिकी थी।
इन्हे भी देखें – हो जाइये सावधान सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह से Job offer देकर लूटे लाखों रुपए
इन्हे भी देखें – नए साल से ही Mahindra, TATA, MG के शोरूम में आने वाली हैं नयी Electric Car, कई तो जनवरी में हो रही लांच
इन्हे भी देखें – पाकिस्तान के OTT प्लेटफॉर्म Vidly TV भारत सरकार ने लगाया बैन, जाने पूरी वजह
इन्हे भी देखें – सबसे ज्यादा 26% Dividend दे रहा है Vedanta का शेयर. मात्र 1.21 लाख इन्वेस्ट करने वाले आज 3.12 करोड रुपये के मालिक
इन्हे भी देखें – इस LIC Policy में सिर्फ 71 रुपये का निवेश और मैच्योरिटी पर पायें 48 लाख, जाने पॉलिसी पूरी डिटेल
इन्हे भी देखें – जानिए Advance Tax के फायदे और डेडलाइन ताकि समय रहते आप भी लाभ उठा सकें
इन्हे भी देखें – Paytm शेयर बायबैक प्लान : 810 रुपए की कीमत पर शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, 850 करोड़ रुपए के, पेटीएम के शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा