LML Star electric scooter specification price – करीब करीब 5 साल के बाद LML भारतीय बाजार में अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ वापसी करने जा रहा है। यह LML की इस बार पेश होने वाली पहली टू-व्हीलर LML Star electric scooter होगी और इस बार इसे 2023 ऑटो-एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा.
LML Star electric scooter पहली बार GICW में होगा पेश
LML की तरफ से यह आधिकारिक घोषणा की गयी कि इस LML Star electric scooter को 6 जनवरी 2023 को GICW (गुरुग्राम इंटरनेशनल कॉउचर वीक, 6 से 8 जनवरी) में पेश किया जाएगा। इस बार LML सिर्फ यही स्कूटर ही लांच नहीं करेगी बल्कि यह कंपनी तीन ई-स्कूटर्स LML Orion, Moonshot और Star की डिज़ाइन लांच करेगी और इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी और इसका प्रोडक्शन इसी साल किसी समय लॉन्च के बाद शुरू कर दिया जाएगा.
LML Star electric scooter के स्पेसिफिकेशन
इसे GICW में लोगों के सामने पेश करने से पहले कंपनी की वेबसाइट पर इस स्क्टूर का पूरा डिजाइन शेयर किया गया है। ये स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल टोन थीम और DRLs के साथ एक LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आएगा. इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल डिस्क ब्रेक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर मोनोशॉक, राइड मोड्स, रिवर्स मोड और TMMS जैसे मोड्स भी मिलेंगे.
LML Star electric scooter की टॉप स्पीड 100 kph तक
हालाँकि LML की तरफ से इस स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 kph तक होगी और इसे फुल चार्ज में 120Km तक चालाया जा सकेगा.
LML Star electric scooter की कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है. लॉन्च होने के बाद LML Star का मुकाबला Bajaj Chetak, TVS iQube, Ola S1, Vida V1, Simple one और Ather 450X जैसे मॉडल्स से होगा.
LML ने पिछले साल ही तकरीबन 5 सालों के गैप के बाद फिर से भारतीय बाजार में वापसी की घोषणा की थी. कंपनी ने नए EV प्रोडक्शन फैसिलिटी में करीब 500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं।
Image Credit – Zigwheels
इन्हे भी देखें – बैंक नीलामी से खरीदें घर : आधे से कम रेट पर मिल रहा हैं फ़्लैट. मकान और दुकान अपने शहर में
इन्हे भी देखें – लीजिये आ गयी दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक : कीमत 3.15 करोड़ रुपए, 272 किलो वजन ले जाने में सक्षम, बुकिंग शुरू
इन्हे भी देखें – पोको ने लॉन्च किया 6249 रुपए का सबसे सस्ता स्मार्टफोन : 5000 mAh की बैटरी और 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले
इन्हे भी देखें – ये मिनी गीजर महज 500 रुपये में देगा खौलता पानी, मार्केट में धूम मचा दी इस सस्ते गीजर ने
इन्हे भी देखें – CES 2023 : स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देगा ये Motorola का ThinkPhone, ट्विटर पर जारी हुआ टीजर; मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इन्हे भी देखें – Honda Cars के पुराना स्टॉक का ऑफर से बड़े डिस्काउंट में खरीदें City, Amaze, WRV, MRP पर 72000 रुपये तक की छूट